Search
पहला स्पर्श
- Pawan Raj
- Oct 17, 2017
- 1 min read
वो पहला स्पर्श… याद है ? जब हमारी हथेलियाँ टकराई थी अरे.. वो जो सिहरन-सी लायी थी और मेरी कानी उँगली तुम्हारी उँगलियों में समाई थी।
फिर थामा जो तुमने मेरा हाथ थोड़े देर शांत रही कुछ दूर चलने पर कहा- “हमेशा रहूँगी तुम्हारे साथ”।
सच कहूँगा उस दिन मैं थोड़ा था शरमाया तुमने यूँ जो मुझको लिया अपनाया।
उस पल मुझे भी कहना था तुमसे कुछ पर ये जो तुम्हारा बातें बनाने वाला है न... तुमसे कुछ कह न पाया।
पता है ?
आँखों की गहराई तुम्हारी, उस पल मुझे डुबाई जा रही थी, मैं थोड़ा नर्वस था और मैडम कुछ तो गुनगुनाये जा रही थी।
तब हाथों की पकड़ ने तुम्हारी सारी बातों को बयाँ किया और कुछ दूर चलने को ना जाने हमने कितना वक़्त लिया।
हम खोये थे एक-दूजे में ऐसे तब तुम्हे सेल्फी लेने की सुध भी न रही खैर हमारे मुलाकात की कोई फोटो न सही, लेकिन ये याद तो खूब रही।।
Comments